Bhabanipur Bypoll: पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) उपचुनाव लड़ रही हैं, वहां गुरुवार को वोटिंग है. सीएम ममता के मुकाबले भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल तो माकपा के श्रीजीब विश्वास को उतारा है. 30 सितंबर को यहां के 97 मतदान केंद्रों के 287 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.
हाई प्रोफाइल सीट होने के कारण ये लगातार चर्चा में रही है. प्रचार के अंतिम दिन यहां कुछ धक्का मुक्की और हल्ही झड़प की खबरें आई थीं. TMC ने कहा है कि उनकी कोशिश जीत का मार्जिन पिछले चुनाव से बढ़ाने की है, तो वहीं BJP कह रही है कि ममता नर्वस हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर हर बूथ पर केंद्रीय बलों की तैनाती होगी. किसी भी मतदान परिसर के 200 मीटर एरिया में 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. क्विक रिस्पॉन्स और सर्विलांस टीम भी स्थिति पर नजर बनाए रखेगी. EVM की सुरक्षा के लिए 141 विशेष वाहनों की व्यवस्था भी की गई है. राज्य पुलिस को बूथ के बाहर रहना होगा.