देश के कुछ राज्यों में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी बढ़ी है. जिन राज्यों में कोविड के ज्यादा मामले हैं अब उनके पड़ोसी भी थोड़े अलग थलग पड़ गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गुजरात सरकार ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाकर इन राज्यों से आ रहे लोगों की जांच शुरू कर दी है. ताकि कोई संक्रमित उनके राज्य में ना आ सके. वहीं कर्नाटक ने पहले ही महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट को जरूरी कर दिया है. सीमावर्ती जिलों के सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. महाराष्ट्र से कर्नाटक आ रहे लोगों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होती है. निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही आपको एंट्री मिलेगी. बता दें कर्नाटक ने यही नियम केरल से आने वाले लोगों के लिए भी लागू किया है.