Narendra Giri Death: महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालत में हुई मौत का मामला फिलहाल अनसुलझा है. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ABP न्यूज के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरी को किसी CD में मौजूद वीडियो के जरिए ब्लैकमेल (Blackmail) किया जा रहा था.
महंत गिरी के एक शिष्य अमर गिरि पवन महाराज की शिकायत पर इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए हैं.
यह भी देखें: CM योगी ने महंत नरेंद्र गिरि के किए अंतिम दर्शन, कहा- दोषियों को सजा दिलाएंगे
महंत नरेंद्र गिरि के शिष्यों के मुताबिक महंत को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया जा रहा था. शिष्यों का दावा है कि मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने कबूलनामे का एक वीडियो भी बनाया था. ये भी कहा जा रहा है कि महंत ने एक हफ्ते पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी. हालांकि अभी पुलिस ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है.
इस बीच तमाम राजनीतिक दलों ने महंत की मौत पर शोक जताया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और BSP सुप्रीमो मायावती ने गहरी संवेदना जाहिर की है और सरकार ने तुरंत ही सच्चाई सामने लाने की मांग की है. इन नेताओं का कहना है कि महंत नरेन्द्र गिरी सुसाइड नहीं कर सकते.