गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां देश दिल्ली के राजपथ पर दुनिया को अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है, वहीं दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान अपनी एकजुटता दिखाने के लिए ट्रैक्टर रैली कर रहे हैं. किसानों ने पांडव नगर के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस बैरिकेडिंग को धकेला और गिरा दिया. पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठीचार्ज भी किया गया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं और ड्रोन से हालात पर नजर रखी जा रही है.