शुक्रवार को बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल हो गए है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर भारतीय वायु सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम की तारीफ की है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के दो साल होने पर, मैं भारतीय वायु सेना के असाधारण साहस को सलाम करता हूं. बालाकोट हमलों की सफलता ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को दिखाया है. हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित रखते हैं.