कृषि कानूनों को लेकर 11 दौर की बातचीत के बाद अब एक बार फिर किसानों और सरकार के बीच बिल को लेकर बैठक हो सकती है. शनिवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर(Narendra Singh Tomar) ने कहा है कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि कई किसान संगठन और अर्थशास्त्री इन बिलों को सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन जो किसान संगठन बिलों के विरोध में है उनसे सरकार बातचीत के लिए तैयार है.
साथ ही उन्होंने कोरोना काल के बीच महीनों से दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर बैठे किसानों से कृषि मंत्री ने आंदोलन खत्म करने की भी अपील की.