एयर इंडिया की 4 महिला पायलटों की एक टीम ने दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग नॉर्थ पोल पर उड़ान भर नया इतिहास रच दिया है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर से उड़ान भरने के बाद करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तय कर ये टीम बेंगलुरु पहुंची. फ्लाइट के भारत में लैंड करते ही एयर इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से स्वागत किया. एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा, 'वेलकम होम, हमें आप सभी पायलटों पर गर्व है. हम AI176 के यात्रियों को भी बधाई देते हैं, जो इस ऐतिहासिक सफर का हिस्सा बने. सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी ने भी ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक सफर बताया. बता दें कि कैप्टन जोया अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक उड़ान का नेतृत्व किया. जबकि, को-पायलट के तौर पर कैप्टन पापागरी तनमई, कैप्टन शिवानी और कैप्टन आकांक्षा ने कमान संभाली.