CM Shivraj Singh on Punjab Congress: पंजाब की कांग्रेस सरकार में लंबे समय से जारी उठापटक पर अब सियासी छींटाकशी भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब में राजनीतिक अस्थिरता के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.
बुधवार को निवाड़ी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज ने कहा- राहुल गांधी कांग्रेस को डुबा रहे हैं, अच्छी तरह से चल रही पंजाब सरकार बर्बाद कर दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह को नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से हटाया गया और अब सिद्धू भी भाग गए. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक कांग्रेस में राहुल गांधी हैं, हमें कुछ करने की जरूरत ही नहीं.