Punjab: पंजाब की कांग्रेस सरकार (Congress government) ने भी लोगों को राहत देने का फैसला किया है. केंद्र के बाद चन्नी सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम में कटौती की है. पंजाब में अब पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये सस्ता हो गया. यह कीमत रविवार रात से लागू होगी. इस फैसले की जानकारी खुद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को दी. बता दें पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी कटौती की थी.
दरअसल शनिवार को ही शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के दाम को कम करने के लिए चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर का घेराव किया था.
ये भी पढ़ें| Farrukhabad: क़ैदी की मौत के बाद Jail में तांडव- बंदियों ने जमकर की आगजनी और तोड़फोड़, 30 पुलिसवाले घायल