Uttrakhand Weather: मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार भी सतर्क हो गई है और मुख्यमंत्री की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने और SDRF को स्टैंड बाय पर रहने का निर्देश दिया गया है. राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में बारिश का रविवार को आरेंज अलर्ट और सोमवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान जहाँ मैदानी भागो में भारी बारिश और अंधड़ तो पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और हल्के हिमपात की आशंका है.
ये भी पढ़ें । Assembly Elections: सिद्धू ने सोनिया को लिखा पत्र, 13 सूत्रीय एजेंडे को घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग
मौसम के इस मिजाज को देखते हुए नैनीताल, हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी जिले में 18 अक्टूबर को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. वहीं बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम (Chardham Yatra) की यात्रा को भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. साथ ही सरकार ने लोगों से नदी-नालों के करीब ना रहने और ट्रेकिंग व पर्वतारोहण से बचने के भी निर्देश दिए हैं.