पूरा उत्तर भारत हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग (Weather department) के मुताबिक राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड (Rajasthan, Delhi, Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Uttarakhand) और जम्मू-कश्मीर शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में है. सबसे चौंकाने वाली स्थिति राजस्थान की है. यहां चुरू, माउंट आबू, सीकर, करोली और फेतहपुर में पारा माइनस में पहुंच गया है. इन इलाकों में बाहर रखा हुआ पानी भी जमने लगा है.
राजस्थान के सीकर, हनुमानगढ़, नागौर और भीलवाड़ा में भी तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है. राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पर्यटक मौसम का लुत्फ उठा रह हैं. यहां कई इलाकों में बर्फ की चादर पसरी हुई है.
ये भी पढ़ें: 'आपके बुरे दिन जल्दी आएंगे...' राज्यसभा में भड़कीं जया बच्चन ने बीजेपी सांसद और सरकार को दे दिया शाप
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में मिनिमम टेम्प्रेचर 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रह सकता है. दूसरी तरफ कश्मीर के श्रीनगर, गुलमर्ग और पटनीटॉप में भी पारा माइनस 3 से पांच डिग्री क बीच बना हुआ है.