राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम के बदले मिजाज ने मुसीबत बढ़ा दी है. शनिवार रात और रविवार को राजधानी में 20.2 एमएम बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव व ट्रैफिक जाम की खबरें आ रही हैं. ट्रैफिक पुलिस ने बकायदा एडवाइजरी जारी कर बताया है कि जलभराव के चलते प्रह्लादपुर अंडरपास एमबी रोड को बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को पूरे दिन गरज के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार को मौसम साफ हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Kerala Floods Update: भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने मचाया कहर, अब तक 26 की मौत
दूसरी तरफ बारिश की वजह से दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. जाहिर है दिल्ली-NCR के लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. दूसरी तरफ सोमवार देर रात से जारी बारिश ने सुबह दफ्तर जाने वालों की मुसीबत बढ़ा दी है. कई जगहों पर जलजमाव के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आई. सुबह जनपथ पर भी ट्रैफिक काफी धीमा रहा. गाजीपुर सब्जी मंडी में पानी भरने की वजह से लोग जलभराव में खड़े होकर खरीदारी करते नजर आए. कुछ ऐसा ही हाल गाजियाबाद के CMO दफ्तर के बाहर भी नजर आया. यहां लोग घुटने भर पानी में खड़े दिखाई दिए. मौसम विभाग ने हरियाणा के गुरुग्राम, औरंगाबाद, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पानीपत, सोनीपत और यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ में बारिश का अनुमान जताया है.