जलवायु से जुड़े मामलों पर अमेरिका के विशेष दूत जॉन कैरी ने दिशा रवि जैसे युवा जलवायु कार्यकर्ताओं के एक्टिविज्म का स्वागत किया है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कैरी ने कहा कि ''मानवाधिकार अमेरिका के लिए हमेशा एक अहम मुद्दा रहा है. युवा वयस्कों पर वो किए जाने का दबाव डालते हैं, जो वयस्कों को करना चाहिए...खासकर जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर. कैरी ने कहा मैं व्यक्तिगत रूप से इस तरह के एक्टिविज्म का स्वागत करता हूं.
बता दें कि दिशा रवि को किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर जारी एक ‘टूलकिट’ से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर राजद्रोह का आरोप भी लगाया गया था.