पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 18 लोगों की मौत (death) हो गई है. बताया जा रहा कि हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी इलाके में ये हादसा हुआ, जब अंतिम संस्कार के लिए एक शव को श्मशान घाट ले जा रहा वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया. पुलिस के मुताबिक हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ.
ये भी पढ़ें: Tamilnadu: तमिलनाडु में भारी बारिश ने मचाई तबाही, तटीय इलाकों में रेड अलर्ट
जिसमें 18 मौतों के साथ ही 5 लोग घायल हो गए हैं...जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इस हादसे पर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट का शोक जताया है. उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त के करने के साथ घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीं बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है.