बजट पेश होने के बाद आम जरुरत और लोगों से जुड़ी ऐसी कई चीजें होती हैं जिनके दाम असर डालते हैं. लोगों की उत्सुकता ये जानने में रहती है कि किस उत्पाद के लिए उनको ज्यादा दाम चुकाने होंगे और किसके लिए कम. तो आइए नजर डाल लेते हैं ऐसे उत्पादों पर
क्या होगा सस्ता
सोना
चांदी
स्टील का सामान
तांबे का सामान
सोलर लालटेन
नायलॉन के कपड़े
पॉलिस्टर के कपड़े
ड्राई क्लीनिंग
चमड़े से बना सामान
क्या होगा महंगा
मोबाइल फोन
मोबाइल के चार्जर
मोबाइल पार्ट्स
रत्न
जूते
चमड़ा
इम्पोर्टेड कपड़े
गाड़ियों के पार्ट्स
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण