एक और तूफान ‘निवार’ तेजी से तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है. इसके 25 नवंबर को तमिलनाडु के साथ ही आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी पहुंचने की आशंका है. तमिलनाडु में मंगलवार रात से ही बारिश का दौर जारी है. अब आपको बताते हैं निवार है क्या?
तूफान 'निवार' क्या है?
- तूफान 'निवार' चेन्नई से 450 किमी दक्षिणपूर्व में केंद्रित
- बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव ‘निवार’ में परिवर्तित
- अक्टूबर से दिसंबर तक बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन सीजन
- इसमें भी अक्टूबर और नवंबर में होती है कोर एक्टिविटी
- 130-145 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं तेज हवाएं
- पुडुचेरी में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लागू
- तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 12 सौ बचावकर्मी तैनात