एक पेड़ का आर्थिक मूल्य कितना होता है शायद ये आपको पता न हो, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एक एक्सपर्ट कमेटी ने पेड़ों का मूल्यांकन किया है. समिति के मुताबिक एक पेड़ का आर्थिक मूल्य एक साल में 74,500 रुपये हो सकता है. इसमें से अकेले ऑक्सीजन की कीमत 45,000 रुपये और जैव-उर्वरकों की कीमत 20,000 रुपये होती है. पेड़ जितना पुराना होगा, उसके मूल्य में हर साल 74,500 रुपये से गुणा किया जाना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक 100 साल पुराने एक हैरिटेज वृक्ष की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. दरअसल पश्चिम बंगाल द्वारा रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए 356 पेड़ों को काटने की इजाजत देने की मांग पर समिति ने कहा कि इनकी कीमत 2.2 अरब रुपये है, जो परियोजना की लागत से अधिक है.