कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से सोमवार को एक छात्र ने पूछा कि अगर आपको पीएम मोदी का इंटरव्यू करने का मौका मिलेगा तो आप उनसे क्या सवाल पूछेंगे. इसके जवाब में राहुल गांधी बोले, 'ये एक पेचीदा सवाल है. भारत में विभिन्न विचारों, भाषाओं, संस्कृतियों के 130 करोड़ लोग रहते हैं. मैं पीएम से पूछूंगा कि वे लोगों की बात क्यों नहीं सुनते? वे ऐसा क्यों समझते हैं कि वो जो कर रहे हैं सब सही है?' दरअसल, सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक स्कूल के छात्रों के साथ वक्त बिताया. इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों के साथ डांस किया और एक छात्र के अनुरोध पर पुश-अप भी किए. इसके बाद उनसे बातचीत की.