शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के हालात पर लोकसभा में बयान दिया. जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2021 पर चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि इस विधेयक का राज्य के दर्जे से कोई संबंध नहीं है, और सही वक्त पर जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि इस विधेयक में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि इससे जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा.