विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टीए गेब्रेयेसस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. WHO प्रमुख ने Covid-19 वैक्सीन बन जाने पर दुनिया भर के लिए उसकी उपलब्धता की बात करने को लेकर पीएम को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि वह कोरोना से जंग में भारतीय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को धन्यवाद देना चाहते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी और ट्रेडोस गेब्रेयेसस के बीच बुधवार को कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर साझेदारी के संबंध में फोन पर चर्चा हुई. इस दौरान इलाज के लिए पारंपरिक औषधियों को शामिल करने पर विचार-विमर्श हुआ.