Covaxin Delay: भारत में बनी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अप्रूवल मिलने में अभी और समय लगेगा. ANI ने WHO के सूत्रों के हवाले से बताया है कि, फिलहाल Covaxin को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने में कुछ और दिनों की देरी होगी. आपको बता दें कि इससे उन भारतीयों को झटका लगेगा जिन्होंने कोवैक्सीन ली है और वो विदेश जाना चाहते हैं. दरअसल बिना WHO के अप्रूवल के कोई भी देश Covaxin को वैक्सीन नहीं मानेगा.
अब हर नजर इम्युनाइजेशन पर WHO की SAGE कमेटी यानि स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी ग्रुप की 5 अक्टूबर को बैठक पर है, जिसमें कोवैक्सीन को मंजूरी देने पर चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि इससे पहले WHO ने भारत बायोटेक के EoI (एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट) को खारिज कर दिया था और कहा था कि 'और जानकारी की जरूरत है.' इसके तीन महीने बाद केंद्र सरकार ने संसद को बताया था कि WHO के EUL (इमरजेंसी यूज लिस्टिंग) के लिए सभी जरूरी दस्तावेज 9 जुलाई तक जमा कर दिए गए हैं.