विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO के मैप में भारत की सीमाओं को बार-बार गलत ढंग से दिखाया जा रहा है. भारत ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए तीसरी बार WHO को चेतावनी दी है. भारत ने WHO के चीफ टेड्रोस गिब्रिएसिस को पत्र लिखकर गलती सुधारने को कहा है. आइए बताते हैं कि WHO के नक्शे में क्या गलत है...
1- WHO के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को बाकी भारत से अलग शेड में दिखाया गया है
2- 1954 में चीन ने जिस अक्साई चिन क्षेत्र पर कब्जा किया, उसे नीली स्ट्रिप्स में दिखाया गया है, WHO ऐसे ही रंग में चीनी क्षेत्र को दर्शाता है
3- इसके अलावा 5,168 वर्ग किलोमीटर में फैली शक्सगाम घाटी, जिसे पाकिस्तान ने 1963 में अवैध रूप से चीन के हवाले कर दिया था, उसे चीन का हिस्सा दिखाया गया है