Different Vaccine Trail: विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोरोना वैक्सीन के मिक्सिंग और मैचिंग पर आपत्ति जताई है. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा कि फिलहाल इसपर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है. ये एक खतरनाक ट्रेंड हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्टडी में ऐसा साफ नहीं हुआ है कि अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन मिलाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा. अगर स्टडी में इसके नतीजे अच्छे आते हैं तो ये एक सफल कदम होगा. हालांकि, इसपर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
डॉ. सौम्या ने येे भी बताया कि अभी सिर्फ एस्ट्रेजेनिका वैक्सीन (Astragenica Vaccine) को लेकर ही डेटा मौजूद है, इसलिए यूरोप के कई देशों में वैक्सीन के मिक्सिंग और मैचिंग को मान्यता मिली हुई है. दरअसल, जर्मन चांसलर और इटालियन पीएम ने दो अलग अलग कंपनियों की कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.