आर्यन खान ड्रग्स केस (Aryan Khan Drugs Case) में जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर NCP नेता नवाब मलिक बीते कई दिनों से सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं. इस बीच NCB अधिकारी समीर वानखेड़े के बचाव में उनकी पत्नी क्रांति रेडकर सामने आई हैं. क्रांति ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उनके पास केस लड़ने तक के भी पैसे नहीं हैं.
समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने कहा कि समीर इन सब विवादों से बाहर आ जाएंगे, क्योंकि सच की ही जीत होती है. जो आरोप लगे हैं, वे साबित नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा मिली है, उसके हम शुक्रगुजार हैं. मुझे मेरे बच्चे, मेरे परिवार को धमकाया जा रहा है. कोई हमें देखता भी है तो हमें लगता है कि ऐसा क्यों हो रहा है. फेक अकाउंट्स से हमें ट्रोल किया जाता है. क्रांति रेडकर ने कहा कि मेरे पति की ईमानदारी से सबको दिक्कत हो रही है और इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
वहीं समीर वानखेड़े की बहन यासमीन वानखेड़े ने कहा कि एक नौकरशाह के जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला नवाब मलिक कौन होता है? उन्होंने कहा कि हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और मीडिया ट्रायल की कोशिश हो रही है.
बता दें क्रूज ड्रग्स केस की जांच में जुटे समीर वानखेड़े और NCB की कार्रवाई जांच के घेरे में है. एक गवाह ने दायर किए अपने हलफनामे में दावा किया कि उसने समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये देने की बात सुनी थी. इसी के बाद से समीर वानखेड़े पर आरोप लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.