हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana) में पिछले तीन महीने से चल रहा खुले में नमाज (Open namaz) के विवाद में अब नया ट्विस्ट आ गया है. सूबे के CM मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इस मसले पर सख्त रुख अपनाया है. CM खट्टर ने कहा- नमाज पढ़ने की जो प्रथा यहां खुले में हुई है, ये कतई भी सहन नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Haryana Church: रोहतक के चर्च में 'धर्मांतरण' पर बवाल, जांच में धर्म परिवर्तन के आरोप गलत निकले
हालांकि CM ने ये भी कहा कि खुले में नमाज पढ़ने के मुद्दे पर आपसी टकराव नहीं होना चाहिए. आपस में बैठकर इस मसले का हल निकाला जाना चाहिए. किसी के अधिकारों में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. बता दें कि CM खट्टर के बयान से ठीक पहले हिंदूवादी संगठनों (Hindutva organizations) ने खुले में नमाज के मुद्दे पर प्रदर्शन भी किया था. CM के इस बयान के बाद गुरुग्राम में अब सार्वजनिक जगहों पर नमाज की अनुमति वाले आदेश को वापस ले लिया गया है.
हालांकि इससे पहले गुरुग्राम के उपायुक्त ने बीते सोमवार को कहा था कि मुस्लिम और हिन्दू समाज के लोगों की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें ये फैसला लिया गया है कि फिलहाल छह सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ पढ़ने के लिए किराया देना होगा. वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीन उपलब्ध होते ही 6 जगहों पर नमाज़ बंद कर दी जाएगी.