पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम इमरान खान ने भारत के उस प्रस्ताव पर सकारात्मकता से विचार करने को कहा है जिसके तहत भारत, अफगानिस्तान (afghanistan) को अनाज पहुंचाना चाहता है. दरअसल, भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो काबुल तक 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं पहुंचाना चाहता है इसलिए इमरान सरकार उसे अपनी जमीन इस्तेमाल करने दे ताकि मदद पहुंचाई जा सके. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी भारत के इस फैसले का स्वागत किया है.
ये भी देखें । WHO ने चेताया- दुनिया में आ सकता है सिरिंज संकट, अगले साल 200 करोड़ सिरिंज की हो सकती है कमी
मालूम हो कि भारत से अफगानिस्तान तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग पाकिस्तान से होकर जाता है और भारत अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अफगानिस्तान को मदद पहुंचाएगा. भारत के इस प्रस्ताव पर पाकिस्तान ने सकारात्मकता से विचार करने और युद्धग्रस्त देश के लोगों पर आ रहे मानवीय संकट को रोकने में सामूहिक जिम्मेदारी निभाने की बात कही है.