14 जनवरी को प्रस्तावित वार्ता से पहले पड़ोसी देश नेपाल ने एक बार फिर भारतीय इलाकों को अपना बताया है. रविवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि वो कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र को भारत से वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि सुगौली संधि के मुताबिक महाकाली नदी के पूर्वी हिस्से में स्थित ये तीनों इलाके नेपाल का हिस्सा है और हम भारत के साथ कूटनीतिक वार्ता के जरिए इन्हें वापस लेंगे. ओली बोले कि हमारे विदेश मंत्री 14 जनवरी को भारत दौरे पर जाएंगे और इस दौरान उनकी वार्ता के केंद्र में नक्शे का मुद्दा रहेगा. बता दें कि नेपाल सरकार ने पिछले साल भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख के अपना होने का दावा करते हुए विवादित नक्शा जारी किया था, जिसका भारत ने कड़े शब्दों ने विरोध जताया था.