कोरोना (Corona) से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को क्या केंद्र सरकार 4 लाख रुपए का मुआवजा (4 Lakh Compensation) देगी ? ये सवाल इसलिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इसी मांग को लेकर एक याचिका दाखिल की गई है, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान केंद्र ने अपने जवाब में कहा कि कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार चल रहा है. सरकार इस याचिका के खिलाफ नहीं है. जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.
केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने अपने अगले जवाब के लिए कोर्ट से दो हफ्ते का वक्त मांगा. जिसके बाद कोर्ट ने इस केस की अगली तारीख 10 दिन बाद यानि 21 जून तय कर दी.