दिल्ली समेत देश के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कहर से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले हफ्ते में भी सर्दी का सितम जारी रहेगा और तापमान में गिरावट बनी रहेगी. विभाग ने बताया कि 30 दिसंबर तक उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान के सामान्य से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने का अनुमान है. उत्तर भारत के कई दूसरे शहरों के अलावा यूपी के प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी और अयोध्या में शीतलहर को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया गया.