पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर (Delhi) में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी (Winter) का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा रिकॉर्ड किया गया है. गिरते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी करते हुए शीत लहर की आशंका जताई है. अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है.
ये भी पढ़ें: नीदरलैंड में फिर लगा लॉकडाउन, Omicron से पांचवी लहर की आशंका के तहत फैसला
विभाग का कहना है कि इन दो दिनों के दौरान सुबह के समय कोहरा छाया रहने के साथ दिनभर ठिठुरन रहेगी. ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को घरों से बाहर कम निकलने की सलाह दी गई है.