Rajya Sabha MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई. पहले ही दिन राज्यसभा के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है, वो भी पूरे सत्र के लिए. दरअसल ये कार्रवाई मॉनसून सत्र के अंतिम दिन हुए हंगामे को लेकर की गई है. निलंबित किए गए सांसदों में शिव सेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और TMC सांसद डोला सेन समेत कांग्रेस के छह सांसद भी शामिल हैं. इन सांसदों के खिलाफ मॉनसून सत्र के अंतिम दिन 11अगस्त को सुरक्षा बलों पर हमला करने का आरोप था.
निलंबित किए गए सांसदों के नाम हैं- एलामरम करीम (CPM), फूलो देवी नेताम (Cong), छाया वर्मा (कांग्रेस), रिपुन बोरा (कांग्रेस), बिनय विश्वम (CPI), राजामणि पटेल, डोला सेन (TMC), शांता छेत्री (टीएमसी), सैयद नासिर हुसैन (कांग्रेस), प्रियंका चतुर्वेदी (Shiv Sena), अनिल देसाई (शिवसेना) और अखिलेश प्रसाद सिंह (कांग्रेस).
वहीं विपक्ष का कहना है कि ये निलंबन अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंसदीय है.