राज्यसभा (Rajya Sabha) के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर गतिरोध बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह सभी निलंबित सांसद (suspended MP) संसद परिसर में ही गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए हैं. उनके समर्थन में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. बाद में TMC और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: MSP पर मोदी सरकार बातचीत के लिए तैयार, संयुक्त किसान मोर्चा से मांगे 5 नाम
सभी विपक्ष सांसदो ने तानाशाही बंद करो, निलंबन वापस करो...के नारे भी लगाए. नेताओं ने निलंबन को नियमों के खिलाफ बताया. दूसरी तरफ राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने बिना माफी मांगे निलंबन रद्द करने से इनकार कर दिया है. नायडू ने कहा है कि पहले सांसद अपने बर्ताव पर अफसोस जताएं तभी हम आगे विचार करेंगे.
हालांकि अच्छी बात ये है कि लोकसभा में विपक्षी सांसदों के साथ सरकार का गतिरोध टूट गया है. मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर हुई सर्वदलीय बैठक में सदन को सुचारू तौर पर चलाने पर सहमति बनी. इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी, टी आर बालू, सौगत रॉय, कल्याण बनर्जी, सुप्रिया सुले मौजूद रहे.