आज से संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू होने जा रहा है. जहां पहले दिन सरकार की ओर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narender Singh Tomar) केंद्र के तीनों कृषि कानूनों (Farm Law) को वापस लेने से जुड़ा एक विधेयक (Bill) पेश करेंगे.
इस दौरान, सदन के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है. जहां विपक्ष MSP पर कानून बनाने की मांग कर सकता है. विपक्ष की नीति किसानों की मांगों पर सरकार को घेरने की रहेगी.
भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही दलों ने अपने अपने सांसदों को सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए व्हिप जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, सरकार ने मौजूदा सत्र में क्रिप्टो करेंसी (CriptoCurrency) को बैन करने समेत कुल 26 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है.
बहराल, पीएम मोदी की अनुपस्थिति में रविवार को हुई ऑल पार्टी मीटिंग में 31 दलों के 42 सांसदों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा.
ये भी देखें: All-party meet: सर्वदलीय बैठक में खड़गे भी हुए शामिल, बोले- MSP पर कानून और महंगाई का उठा मुद्दा