सोमवार को संसद का शीतकालीन सत्र (Winter session) समाप्त हो गया. सदनों में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच तय समय से एक दिन पहले ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. मालूम हो कि शीतकालीन सत्र में कुल 18 बैठकें हुई और विपक्ष के हंगामे की वजह से अधिकांश समय कार्यवाही स्थगित रही. विपक्ष ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे और 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सदन को बाधित किया.
ये भी पढ़ें । Corona in Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा सत्र से 8 पुलिसकर्मियों समेत 10 मिले पॉजिटिव
हालांकि हंगामे के बीच सरकार ने कृषि कानून निरसन विधेयक और वोटर ID को आधार कार्ड से जोड़ने वाला विधेयक पारित करा लिया वहीं लड़कियों की विवाह की आयु 18 से बढ़ाकर 21 करने संबंधित विधेयक को स्टैंडिंग कमेटी में भेजा गया.
हालांकि विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती थी और इसलिए ही सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. सरकार ने विपक्ष की आवाज को दबाने की पूरी कोशिश की.