संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा. इस बार संसद के विंटर सेशन का कुछ खास महत्व है. दरअसल 2022 की शुरुआत में UP समेत 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं, ऐसे में इस सत्र में मोदी सरकार कई अहम बिल ला सकती है.
शीतकालीन सत्र में, परिसर और मुख्य संसद भवन में प्रवेश करने वालों को हर समय मास्क पहने रहने को कहा जा सकता है और उन्हें कोविड जांच से गुजरना पड़ सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों की बैठक एक ही समय पर होगी और सत्र के दौरान सदस्य शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करेंगे.
बता दें कोरोना महामारी के कारण 2020 में संसद का शीतकालीन सत्र आयोजित नहीं किया गया था. महामारी के कारण बजट और मानसून सत्र में भी कटौती हुई थी.
ये भी पढ़ें| Lakhimpur Violence: SC ने फिर यूपी सरकार को फटकारा, पूछा- हजारों की भीड़ से सिर्फ 23 चश्मदीद मिले?