पूरे शीतकालीन सत्र (Winter Session) से 12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन (suspended MPs) को लेकर संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी खूब हंगामा हुआ. विपक्ष निलंबन की वापसी, तो केंद्र इन सांसदों से माफी की मांग कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट कर केंद्र की इस मांग पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि किस बात की माफ़ी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं! जबकि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह सरकार का डराने का नया तरीका है, आखिर जबरदस्ती माफी (apology) क्यों मंगना चाहते हैं.
दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट किया कि सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए सरकार को मजबूरी में निलंबन का यह प्रस्ताव रखना पड़ा. लेकिन यदि ये 12 सांसद अभी भी अपने दुर्व्यवहार के लिए सभापति और सदन से माफी मांग लें, तो सरकार भी उनके प्रस्ताव पर खुले दिल से सकारात्मक रूप से विचार करने को तैयार है.