Parliament Winter Session: राज्यसभा (Rajya Sabha) के 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्षी और सत्ता पक्ष के बीच संसद के दोनों सदनों में जंग छिड़ी हुई है. हालांकि इस पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) नरम पड़ते नहीं दिख रहे हैं.
नायडू ने कहा कि पिछले मॉनसून सत्र (Monsoon Season) में जो हुआ, वह आज भी हमें डराता है. मैं उम्मीद करता हूं कि सदन के प्रमुख लोग उस घटना की निंदा करेंगे, जो पिछले सत्र में हुई थी. ऐसा भरोसा मामले को संभालने को लेकर मुझे मदद मिलेगी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कुछ नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें | 'तानाशाही' है विपक्ष के 12 सांसदों का निलंबन, पूरे सत्र से सस्पेंशन पर भड़का विपक्ष
दूसरी तरफ नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि सांसदों के माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं बनता है बल्कि सरकार ने ही गलत ढंग से उन्हें निलंबित कराया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नियमों के खिलाफ जाकर हुई है. इसमें उन्हें जवाब देने का भी मौका नहीं मिला और एकतरफा एक्शन ले लिया गया था.
हालांकि सभापति नायडू ने निलंबित सांसदों पर हुए एक्शन को सही करार दिया. उन्होंने कहा कि हंगामा करने वाले सांसदों का नाम लेकर उनसे कई बार शांति की अपील की गई थी. उन्होंने कहा कि यदि आप लोग उस घटना को जस्टिफाई करते हैं तो फिर उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा.