ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में आई एक 47 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है. दरअसल ये महिला 21 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटी थी. उसके बाद वो नई दिल्ली में अधिकारियों को चकमा देकर न सिर्फ एयरपोर्ट से निकल गई बल्कि ट्रेन से सीधे आंध्र प्रदेश पहुंच गई. जिसके बाद ट्रेन के AC कोच में सवार 8 और यात्रियों की जांच की गई. गनीमत रही कि किसी में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई. दूसरी तरफ राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि फिलहाल प्रदेश में नए वायरस का संक्रमण नहीं फैला है. ब्रिटेन से पिछले दिनों 1432 लोग राज्य में आए थे, जिनमें से 1406 का पता लगा लिया गया है. जीनोम जांच के लिए सभी नमूनों को भेज दिया गया है और अभी 23 नमूनों का इंतजार है.