Farmers Protests: कृषि कानूनों के खिलाफ़ देश की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के धरने को आज आठ महीने पूरे हो रहे हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को ऐलान किया है कि इस मौके पर महिलाएं किसान संसद का आयोजन करेंगी.
करीब 40 किसान संगठनों के संयुक्त मंच SKM ने एक बयान जारी कर कहा कि महिला किसानों का काफिला दिल्ली की सीमा पर इस संसद में भाग लेने के लिए पहुंच रहा है.
Lekhi on Farmers: मीनाक्षी लेखी ने किसानों को 'मवाली' बताया, आलोचना के बाद वापस लिया बयान
देश के अलग अलग राज्यों से महिला किसान यहां जुटेंगीं. किसान संसद के तीन सेशन्ंस के दौरान महिलाएं कृषि कानून, खासकर मंडी एक्ट पर अपने विचार पेश करेंगीं,ताकि किसानों की आवाज़ सरकार तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभा सकें. इन तीनों सत्रों की अध्यक्षता तीन महिला प्रतिनिधियों को सौंपी जाएगी.
महिला किसान संसद में 200 किसान प्रतिनिधि शामिल होंगी. इस बीच मोर्चा ने सरकार की ओर से किसानों की मौत का आंकड़ा न होने वाले बयान की निंदा की है.
आपको बता दें कि किसान पूरे मॉनसून सत्रय के दौरान जंतर मंतर पर संसद का आयोजन करते रहेंगे, इस के जरिए वो सरकार पर कृषि कानून रद्द करने का दवाब बनाने की कोशिश में लगे हैं.