अंधेरा होने के बाद महिलाओं को थाना ना जाने की नसीहत दे चौतरफा घिरीं, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ( BJP leader) बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) ने अब अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर और गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.
दरअसल, वाराणसी में वाल्मीकि महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, बेबी रानी मौर्य ने कहा था कि भले ही थाने में एक महिला अधिकारी और एक सब-इंस्पेक्टर बैठते हैं, लेकिन महिलाओं को शाम 5 बजे के बाद या अंधेरा होने के बाद पुलिस थानों (police stations) में नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगली सुबह जाएं या अगर बेहद जरूरी हो तो परिवार के किसी पुरुष सदस्य को साथ ले जाएं.
जिसके बाद विपक्षी दलों ने बेबी रानी के इस बयान पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का क्या हाल है.