भारत को कोरोनावायरस(Coronavirus India Update) की दूसरी लहर ने जकड़ लिया है और रोजाना लाखों की संख्या में नए केस आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वक्त भारत में दुनियाभर के 38 फीसदी कोरोना के मामले हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक किसी भी देश की ये सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक ये आंकड़ा करीब एक महीने पहले महज 9 फीसदी का था.
मंगलवार की ही बात करें तो देशभर से 3 लाख 23 हजार 144 कोरोना के नए मामले सामने आए वहीं 2771 लोगों की जानें भी गईं. भारत में अब तक कोरोना के कुल 1.76 करोड़ केस आए हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी 2 लाख के करीब पहुंच गया है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि असल आंकड़े इससे कहीं ज्यादा होंगे क्योंकि ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग सीमित है.