editorji और TERI यानि द एनर्जी एंड रिसोर्सेज़ इंस्टीट्यूट ने पानी के बेहतर उपयोग पर एक संयुक्त अभियान की घोषणा की है. ये ऐलान वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट यानि WSDS 2022 के 20वें संस्करण में किया गया है जो कि TERI द्वारा आयोजित एक अहम वार्षिक कार्यक्रम है. इस अभियान के तहत एडिटरजी और टेरी दोनों ही पानी के बेहतर उपयोग के लिए संसाधन जुटाने के लिए सरकार, नागरिक समाज के सदस्यों और नीति निर्माताओं तक पहुंचेंगे.
इस आयोजन ने जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए तेज, दूरगामी और बहु-क्षेत्रीय पहल की जरूरत पर जोर दिया. इसमें नागरिक समाज के विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं ने स्थायी, न्यायसंगत और बेहतर जल उपयोग पर चर्चा की. नवंबर में ग्लासगो में आयोजित होने वाले 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP 26) में होने वाली बातचीत को दिशा देने में WSDS 2021 ने अहम रोल निभाया है. WSDS 2021 ने व्यवसायों, सरकारों, शिक्षाविदों और दूसरे हितधारकों को याद दिलाया है कि जलवायु पर उन्हें कब, कितनी और कैसे कार्रवाई करनी चाहिए.
2001 में स्थापित, TERI शिखर सम्मेलन ने अपने 20 साल के सफर में सस्टेनेबल डेवलपमेंट यानि सतत विकास की सोच को न सिर्फ दुनिया भर में फैलाने में अहम रोल निभाया है बल्कि इसे साझा लक्ष्य बनाने पर भी काफी काम किया है.