जल जीवन मिशन सरकार (Jal Jeevan Mission) की एक बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना है. जल शक्ति मंत्रालय (Jal Shakti Mantralaya) के तहत इस मिशन का उद्देश्य हर भारतीय के घर साल 2024 तक पाइप से शुद्ध जल पहुंचाना है.
साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसका ऐलान किया. उनके मुताबिक अब भी देश की आधी आबादी तक पाइप के पानी की पहुंच तक नहीं है. इसी कमी को पूरा करने के लिए PM मोदी ने जल जीवन मिशन का ऐलान किया. इसके लिए करीब 35 खरब रुपये की भारी-भरकम रकम का प्रावधान किया गया है. PM ने बताया कि आने वाले सालों में केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस दिशा में काम करेंगे. इस मिशन का उद्देश्य साल 2024 तक हर भारतीय के घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा देना है. योजना में ग्रामीण इलाकों पर खासा जोर दिया जाएगा.
इसके बाद साल 2019-20 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 'हर घर नल से जल' कार्यक्रम का ऐलान किया. जल जीवन मिशन के तहत घोषित इस कार्यक्रम में पूरे देश में भूजल प्रबंधन, जल सरंक्षण और बारिश के पानी की बर्बाद रोकने के लिए उपाय करने का भी प्लान तैयार किया गया है.
सबसे बड़ी बात तो ये है कि सरकार की योजना जल जीवन मिशन को एक जनआंदोलन बनाने की है. सामूहिक भागीदार से लोगों को जल के प्रति शिक्षित करने और संबंधित सूचनाएं पहुंचाने से ऐसा संभव हो सकता है. सरकार चाहती है जल जीवन मिशन हर भारतीय की प्राथमिकता बने ताकि पानी के हर बूंद का सही इस्तेमाल हो सके.