टाटा मोटर्स ने आधिकारिक रूप से टिआगो हैचबैक का नया XTA वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 5 लाख 99 हज़ार रुपए है. इस नए मॉडल के लॉन्च के साथ अब टाटा टिआगो लाइन-अप में 4 एएमटी वेरिएंट उपलब्ध हैं. टाटा टिआगो का नया XTA वेरिएंट एक्सटी ट्रिम पर आधारित है जिसके साथ बॉडी कलर वाले ओआरवीएम के साथ टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी कलर के बंपर्स और डोर हैंडल दिए गए हैं. टाटा टिआगो XTA में हार्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर्स, अगली और पिछली पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और डोर पॉकेट्स के साथ बॉटल होल्डर्स दिए गए हैं. टाटा ने टिआगो XTA के साथ 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है जो 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है.