छठ महापर्व के दूसरे दिन मंगलवार को भी श्रद्धालु यमुना नदी (Yamuna River) के जहरीले झागों के बीच स्नान करते दिखे. जहरीले झाग की मोटी परत के बीच स्नान करते श्रद्धालुओं का वीडियो सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है और इस मुद्दे पर आप सरकार और बीजेपी (AAP-BJP) एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें । Lakhimpur Kheri Violence : फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, आशीष-अंकित की गन से चली थीं गोलियां
जहां मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि यमुना जी को मैली करके केजरीवाल दूसरे प्रदेश घूम रहे हैं और उनका ध्यान सिर्फ प्रचार पर है. वहीं न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में आप नेता राघव चड्डा ने मैली यमुना के लिए हरियाणा और यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.