कर्नाटक (Karnataka) के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) नलीन कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) को ड्रग्स एडिक्ट बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है. हालांकि कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा (Yediyurappa) ने इस बयान का विरोध किया है. येदियुरप्पा का कहना है कि कांग्रेस नेता के लिए ये भाषा ठीक नहीं है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ठीक नहीं था. किसी को भी किसी के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा नहीं बोलनी चाहिए.
ये भी पढें: Petrol-Diesel Price: तेल की कीमतों में फिर लगी आग, तीन हफ्ते में 6.30 रुपये महंगा हुआ डीजल
दरअसल मंगलवार को नलीन कुमार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक सभा में कहा था कि, 'राहुल गांधी कहते हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे. मुझे बताइए राहुल गांधी क्या हैं? राहुल एक ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं। मैं ये नहीं कह रहा, ये न्यूज रिपोर्ट्स में आया था. वे कांग्रेस पार्टी चलाने में अक्षम हैं. जो लोग एक पार्टी नहीं चला सकते, वे इस देश को कैसे चलाएंगे?