पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने आखिरकार अपनी नई पार्टी (new party) बनाने की घोषणा (announcement) कर दी है. बुधवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका ऐलान किया. हालांकि उन्होंने अपनी पार्टी का नाम नहीं बताया. कैप्टन ने कहा कि चुनाव आयोग से मंजूरी के बाद चुनाव चिन्ह के साथ पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी, मेरे वकील इस पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही अमरिंदर ने ये भी साफ किया कि उनकी पार्टी BJP के साथ सीट शेयरिंग करेगी लेकिन अकालियों के लिए उनके दरवाजे बंद हैं.
इसके अलावा कैप्टन ने बताया कि वे कल यानी गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. उनके साथ 20 से 25 नेता और रहेंगे और केंद्र सरकार द्वारा हाल पास किए गए तीनों कृषि कानूनों के लेकर चर्चा करेंगे. अमरिंदर ने साफ किया कि चाहे एडजस्ट ही करना पड़े मैं सभी 117 सीटों पर लड़ूंगा. जहां तक सिद्धू का सवाल है तो वो जहां से भी लड़ेंगे, हम उनके खिलाफ लड़ेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व CM ने अपने 4.5 साल के कार्यकाल का लेखा जोखा भी पेश किया और बताया कि पंजाब की जनता से किया गया अधिकांश वादा पूरा किया गया. उन्होंने ये भी दावा किया कि पंजाब कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं.