करनाल में हुए हंगामे को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर अब किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, हां, हमने खट्टर साहब को करनाल में रैली नहीं करने दी, क्योंकि बीजेपी ने कहा था कि वो हमारे आंदोलन को तोड़ने के लिए 700 रैलियां करेगी और हम ऐसी रैलियों का विरोध करेंगे.
दरअसल, बवाल और सभा रद्द होने के बाद खट्टर ने इसके लिए भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि किसानों का ऐसा स्वाभाव नहीं...ये काम कुछ उकसाए हुए नौजवानों का है.