Yogendra Yadav on Farm Laws Repeal: पीएम मोदी द्वारा नए कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद स्वराज इंडिया और किसान नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने इसे किसानों और लोकतंत्र की बड़ी जीत करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ये अहंकार की हार (defeat of ego) है, झूठ की हार है, सरकार और उसके तंत्र की किसानों को बदनाम करने की तमाम कोशिशों की हार है.
ये भी देखें । Farm Laws: राहुल ने कहा कि अहंकार का सिर झुका, प्रियंका बोलीं- हार दिखने लगी तो माफी मांगने लगे
उन्होंने कहा कि लाखों करोड़ों किसानों का संघर्ष और 700 से अधिक किसानों की शहादत रंग लाई और आखिरकार सरकार को कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करना ही पड़ा. पर साथ ही योगेंद्र यादव बोले कि ये जीत अभी अधूरी है. लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक एमएसपी को कानूनी रूप से लागू करने योग्य अधिकार नहीं बना दिया जाता.