अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly elections) के मद्देनज़र सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है.
इटावा के कार्यक्रम में सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि कोरोना महामारी (corona pandemic) जब चरम पर थी तब वे होम आइसोलेशन से बाहर नहीं आए. लिहाजा, उस दौरान घर पर बैठे नेताओं को वहीं रहना चाहिए. सीएम योगी ने याद दिलाया कि मैं यहां दो बार महामारी की स्थिति पर नजर रखने और फ्रंटलाइन स्वास्थ्य पेशेवरों से मिलने के लिए आया था. इस दौरान, उन्होंने कहा कि वे ट्विटर पर व्यस्त थे. तो उन्हें बताओ, ट्विटर आपको वोट दिला देगा.
ये भी पढ़ें: UP Election: सपा के पूर्व MLA का दावा, BJP के 40 विधायक समाजवादी पार्टी में जाने को तैयार